अमरोहा। यूपी के अमरोहा के रजपुर थाना क्षेत्र तुलकाबाद में कपड़े की सिलाई को लेकर कुछ लोगों ने दर्जी की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद इसका वीडियो वायरल हो गया है। दर्जी सरफराज ने इबलेहसन से सिलाई के पैसे मांगे थे। आरोपी की दर्जी से सिलाई के पैसों को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद आरोपी वापस कुछ लोगों के साथ पहुंचा और दर्जी और उसके परिवार की लोहे के डंडांे से पिटाई कर दी।
