शिमला। शिमला के रामनगर इलाके में एक व्यक्ति की गाड़ी पर भारी पत्थर आकर गिर गया। जिससे उसकी कार के सामने का कांच पूरी तरह डैमेज हो गया है। उक्त व्यक्ति का नाम उपेन्द्र है जो हाईकोर्ट में जाॅब करता है। उसने कल शाम 6 बजे अपनी गाड़ी इस क्षेत्र में पार्क की थी। जिस पर यह पत्थर गिर गया। पुलिस ने उसे सूचित कर यह जानकारी दी। गनिमत यह रही कि पत्थर गिरने के दौरान कार के अंदर कोई सवार नहीं थी। हिमाचल के क्षेत्रीय चैनल समाचार फस्ट का एक वीडियो इसके बाद काफी वायरल हो रहा है जिसमें उसकी कार पर गिरे पत्थर को देखा जा सकता है।
