न्यूज डेस्क। कर्नाटक में रायचूर जिले के गुर्जापुर ब्रीज में एक महिला ने सेल्फी लेने के बहाने अपने पति को बांध में धक्का दे दिया। इसका वीडियोे अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार घटना 11 जुलाई की है। ततप्पा नामक युवक अपनी पत्नी को ससुराल ले लिवाने गया था। इस दौरान उसकी पत्नी गेदम्मा ने रास्ते में पड़ने वाली कृष्णा नदी के बांध में सेल्फी लेने का बहाना कर अपने पति को नदी में धक्का दे दिया। गनीमत यह रही कि ऐसा करते हुए कुछ लोगों ने उसको देख लिया और बाद में उसके पति को राहगीरों ने बचा लिया। उसकी यह करतूत कैमरे में रिकार्ड हो गई। दोनों की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी।
पति के अनुसार जब दोनों सेल्फी ले रहे थे तो पति ने अचानकर उसे जोर से धक्का दिया जिससे वह नदी में गिर गया। इधर पत्नी ने पति के गिरने पर परिवार वालों को फोन कर उसके गिरने की जानकारी दी, लेकिन पति द्वारा लगाए गए आरोपों से वह शक के घेरे में आ गई है।
