न्यूज डेस्क। उदयपुर फाइल्स फिल्म के रूक जाने के बाद मृतक कन्हैय्या लाल के बेटे ने पांचजन्य को दिए एक इंटरव्यू में अपने पिता और फिल्म सें संबंधित कई बाते बताई हैं। कहा कि जब तक उनके पिता के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती तब तक उनके पिता की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। कन्हैयया लाल के बेटे ने कहा कि जब तक मेरे पिता के आरोपियों को फांसी नहीं हो जाती तब तक मैंने बाल बढ़ाने और जूते चप्पल न पहन्ने का प्रण लिया है। हिन्दू धर्म में यह माना जाता है कि आत्मा को शांति तभी मिलती है जब अस्थी विसर्जन होता है। पर जब तक वह दोनों जिंदा हैं मेरे पिता की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। यह मैं भी जानता हूं और मेरा परिवार भी जानता है। अपने पिता की अस्थी भी विसर्जित नहीं करेंगे। फिल्म में जो दिखाया गया है वह सच्चाई का 10 प्रतिशत भी नहीं हैं इसके बाद भी फिल्म में रोक लगाई जा रही है। मुझे न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही फिल्म निर्माताओं ने आरोप लगाया कि उनकी फिल्म में 55 कट लगाए गए हैं और जानबूझकर फिल्म को लेकर अदालत में कई झूठ बोले गए हैं।
