जम्मू। जम्मू कश्मीर के बालटाल में लैंडस्लाइड होने से अमरनाथयात्रा एक दिन के लिए प्रभावित हो गई है। इस यात्रा में 10 यात्रियों के मामूली रूप से घायल होने की सूचना भी मिली है। मूसलाधार बारिश की वजह से अमरनाथ गुफा जाने वाले मार्ग में मलबा एकत्रित हो गया है। यात्रा के दौरान रास्तों पर पानी के तेज बहाव और मलबों से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मात्रा को पुन यात्रियों के लिए सुचारू रूप से बनाने हेतु एक दिन के लिए यात्रा को रोक दिया गया है।

