न्यूज डेेस्क। अमेरिकी वाइट हाउस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्रंप की सुपरहीरो वाली तस्वीर शेयर की है। इसमें ट्रंप सुपरमैन का कॉस्टयूम पहने नजर आ रहे है।
ट्रंप की सुपरमैन बने यह फोटो वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की नई फिल्म सुपरमैन के अमेरिका में रिलीज होने के एक ही दिन पहले शेयर की गई है। यह फिल्म आज 11 जुलाई को अमेरिका सहित कई देशों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग मिली है। ट्रंप की सुपरमैन वाली फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
https://pbs.twimg.com/media/GvisuIXXYAET5aa?format=jpg&name=900×900
