न्यूज डेस्क। पिछले कुछ दिनों से टेलीकाॅम विभाग द्वारा जागरुकता मैसेज के लिए एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज को काॅलर ट्यून में लगाया गया था।
इस काॅलर ट्यून के चलते लोग किसी को भी अगर फोन लगाते थे तो सबसे पहले साइबर अपराध से होने वाली धोखाधड़ी का पूरा संदेश सुनना पड़ता था तब जा के अमुख व्यक्ति को काॅल लग पाता था। इस बात को लेकर ग्राहकों में सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ी हुई थी। लोग इस बात पर बिग बी को भी जमकर ट्रोल कर रहे थे। काॅलर ट्यून से परेशान लोग इसकी काफी निंदा कर रहे थे। कुछ इसे समय की बर्बादी तो कुछ इसे जबर्दस्ती का संदेश कह रहे थे। अब ग्राहकों की परेशानी को समझते हुए सरकार द्वारा निर्णय लिया है कि 26 जून यानि आज से यह काॅलर ट्यून बंद कर दी जाएगी।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने इसे बंद करने का फैसला किया है। सरकार ने इस अभियान को लोगों को सतर्क करने के लिए शुरू किया था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन होने वाले घोटालों के बारे में जागरूक हो पाएं।
