अहमदाबाद। हर साल गुजरात के अहमदाबाद में राज्य की सबसे बड़ी रथयात्रा आयोजित होती है। जिसमें भगवान जगन्नाथ मंदिर की मूर्ति को बाहर लाकर नगर भ्रमण कराया जाता है, लेकिन इस साल अहमदाबाद प्लेन हादसे की वजह से अहमदाबाद और वडोदरा में आयोजित की जाने वाली रथ यात्रा साधारण रूप से संचालित होगी। प्लेन हादसे 275 लोग मारे गए हैं और इस हादसे को महीना भर भी नहीं बिता है। नगर के कई घरों में शोक का माहौल है। नगरवासियों के दुःख की भावना इस साल रथ यात्रा साधारण रथ यात्रा होगी। यह निर्णय नगर की सभी मंदिर समितियों द्वारा मिलकर लिया गया है।
