रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया। जानकारी के अनुसार नड्डा प्रदेश के पदाधिकारी व संगठन की बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय भी देंगे। प्रदेश की गतिविधियों और केंद्र और राज्य सरकार की अभी तक की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाने और जनहित में कल्याणकारी कार्य करने पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।