उत्तराखंड| उत्तराखंड में इन दिनों तीर्थयात्राओं के दौरान हेलिकाप्टर हादसे की घटनाएं सुनाई दे रही हैं। इन घटनाओं पर स्वत संज्ञान लेते हुए अब हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सरकार से सवाल किया है कि आखिर हर वर्ष इतनी संख्या में हेलिकाप्टर हादसे क्यों हो रहे हैं! इसी के साथ राज्य सरकार को हेलिकाप्टर यात्रा के दौरान दर्शनार्थियों की सुरक्षा के लिए ठोस नीतियां अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि केदार घाटी उच्च हिमालयी क्षेत्र है जहां मौसम अचानक बदलता रहता है। ऐसे में एविएशन टीम को मौसम की सही स्तर पर जानकारी होना बेहद जरूरी है। बारिश के बाद यह क्षेत्र शुष्क हो जाते हैं ऐसे में इस क्षेत्र में उड़ान भरने वाली एविएशन कंपनी को सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखना जरूरी है।
राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया है कि सरकार हेली सुविधाओं को अस्थायी रूप से रोककर इसके लिए ठोस दिशा निर्देश बनाने के कार्य कर रही है।
