मथुरा ।मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर को लेकर विवाद फिर गहराता नजर आ रहा है। अब जब हाई कोर्ट ने १५ मई को कॉरिडोर को लेकर मंजूरी दे दी है तो फिर से वृंदावन में लोग ज्ञापन सौंपते नजर आ रहे हैं।

शनिवार को राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी वृंदावन बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करने पहुँचे थे, जहाँ लोगों ने उनसे कॉरिडोर के विरोध में ज्ञापन सौंपा| सांसद ने उन्हें स्थानीय विधायक और सांसद से इसे मामले में शिकायत करने की बात कही तो लोगों ने कहा कि वो तो कभी यहाँ आते नहीं हैं। गौरतलब हो कि मथुरा सांसद अभिनेत्री हेमामालिनी हैं जिनकी अक्सर लोग यहाँ शिकायत करते हैं कि वह बहुत कम अवसरों पर ही यहाँ आती हैं और उनकी शिकायत पर कार्यवाही नहीं करती हैं। वही विधायक श्री कांत शर्मा हैं जो फ़िलहाल मामले को लेकर लोगो तक नहीं पहुचे हैं । ऐसे में शनिवार को सांसद सुधांशु त्रिवेदी के साथ मिल रहे वृंदावन के समुदायों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह कॉरिडोर ना बनाये जाने की माँग कर रहे हैं।

अव्यस्था पर हमेशा उठे हैं सवाल

ज्ञात हो कि वृंदावन में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं| तंग गलियाँ, भीड़भाड़, धक्कामुक्की, अव्यवस्था की काफ़ी शिकायत यहाँ से राज्यसरकार को मिलती रही हैं । कई बार इस धक्का मुक्की में लोगों की जान भी जा चुकी है। राज्य की योगी सरकार मंदिर ट्रस्ट के पैसे से यहाँ कॉरिडोर का निर्माण करना चाहती है। इस कॉरिडोर पर पूरा हक मंदिर ट्रस्ट का ही रहेगा बस इसी बात का समुदायों में विरोध हो रहा हैं।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *