न्यूज डेस्क। खट्टा-मीठा नींबू भी आपके जीवन में खुशहाली ला सकता है। नींबू से भी वास्तुशास्त्र के कई नियम जुड़ हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हिन्दू शास्त्र में नींबू से जुड़ी एक कथा भी है जिसमें निम्बासुर नामक राक्षस का देवी दुर्गा ने वध किया था। जिससे माता शाकंभरी अवतार में जानी गईं।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक नींबू का पेड़ लगाने से निगेटिव एनर्जी घर से दूर होती है। नींबू समृद्धि को आकर्षित करना और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। नींबू के पौधे की धींमी खुशबू पूरे घर के वातावरण को स्वच्छ बनाती है। यह हवाओं में पनप रहे बैक्टिरिया को भी दूर करती है। प्रवेश द्वार में नींबू का पेड़ होने से घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है। इसे वित्तीय सफलता और सौभाग्य का कारक भी माना जाता है। नींबू के औषधिय गुण से तो सभी वाकिफ हैं।
