Desk news| पिछले दिनों बांग्लादेश के प्रधानमंत्री और वहां की सेना बीच हो रहा मतभेद किसी से छिपा नहीं है। इस बीच बांग्लादेश में तख्तापलट की कई अटकलें लगाई जा रही थीं। अब बांग्लादेश की सेना ने प्रेस कान्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की है कि बांग्लादेश सेना को देश की तख्तापलट करने का कोई इरादा नहीं है।
बांग्लादेशी मिलिट्री ऑपरेशन्स विभाग के डायरेक्टर ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नाजिम-उद-दौला ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
नाजिम-उद-दौला ने कहा कि बांग्लादेशी सेना का सरकार बदलने का कोई इरादा नहीं है। बांग्लादेश में तख्तापलट की खबरें सिर्फ अफवाह है, उनकी सेना ऐसा कुछ भी नहीं सोच रही है। सेना और सरकार में कोई मनमुटाव नहीं है।
बांग्लादेशी सेना प्रमुख वकार उज जमां ने कहा है कि यूनुस की अंतरिम सरकार के पास देश के संवेदनशील मुद्दों पर निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। यूनुस सरकार बांग्लादेश-म्यांमार बॉर्डर पर एक कॉरिडोर बना रही है, बॉर्डर पर सेना की अनुमति के बिना काॅरिडोर बनाना अवैध है।
