मथुरा। वृंदावन के कन्हैयया के दीवानों के लिए खुशखबरी है। बांके-बिहारी मंदिर जहां कृष्ण अपनी भोली आंखों और सूरत से भक्तों का मन मोह लेते हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए रोजाना हजारों लोगों की भीड़ पहुंचती है। अब लोगों को यहां धक्का-मुक्की खाकर दर्शन पाने से निजात मिलने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने बांके बिहारी मंदिर पर काॅरिडोर बनाने को लेकर मंजूरी दे दी है।
यहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए की लागत से काॅरिडोर का निर्माण किया जाएगा। माना जा रहा है कि ऐसा होने से तंग गलियों में भीड़ की परेशानी से भक्तों को निजात मिल जाएगा। न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और सतीशचंद्र की पीठ ने यह फैसला सुनाया है। इससे पहले इलाहाबाद की कोर्ट ने काॅरिडोर मामले का खारिज कर दिया था। इसके बाद यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अब उत्तर-प्रदेश सरकार मंदिर खजाने के 500 करोड़ रुपए से मंदिर के काॅरिडोर के लिए जमीन खरीदेगी। यह खरीदी गई जमीन मंदिर ट्रस्ट के नाम पर ही होगी। ज्ञात हो कि मंदिर 500 गज जमीन पर फैला हुआ है। यह काॅरिडोर 5 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *