नई दिल्ली। पाकिस्तान के 4 शहरों में धमाके की खबरें और तस्वीरें आ रही है। लाहौर कराची, सियालकोट मेें ड्रोन से धमाके हो रहे हैं। पाकिस्तान आर्मी का आरोप है कि भारत सरकार ने 12 मिसाइल दागे हैं। यह जानकारी जियो न्यूज से मिली है। स्थानीय लोगों द्वारा दागे गए फोटो पर आधारित यह न्यूज है।
आशंका जताई जा रही है कि यह धमाका बीएलए के द्वारा कराया गया है, लेकिन पाकिस्तान द्वारा भारत पर आरोप लगाया जा रहा है।भारत सरकार द्वारा इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा गया है।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों पर मिसाइल अटैक करने की कोशिश की लेकिन इस मिसाइल को भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया है। जो मिसाइल ध्वस्त किया गया है वह चीनी मिसाइल बताया जा रहा है। हाफिज के घर के पास भी हमला। पाक के रावलपिंडी में धमाका। पुराने लाहौर और नए लाहौर में भी धमाका। पाकिस्तान के स्टाॅक एक्सचेंट में 7 हजार अंकों की गिरावट। आतंकी रउफ अजहर मारा गया है। आईसी814 का मास्टर माइंड था। पुलावामा हमला, संसद हमला इसी आतंकवादी ने करवाया था। अमेरिका का मोस्ट वांटेड था रउफ अजहर।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा मीडिया को बताया गया है कि आॅपरेशन सिंदूर अभी जारी है।

कृप्या पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा न्यूज पर भरोसा न करें। इंटरनेट के माध्यम से विदेशी मीडिया द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक खबरों से भयभीत न हो।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *