नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उलंघ्घन किया है। पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी कर मोटार दागे गए है। जिसमें कई गांवों और रहवासियों के घरों को क्षति हुई है। 15 भारतीय नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है। जम्मू कश्मीर के पूंछ और तंगधार में ज्यादा नुकसान हुआ है। मृतकों की पहचान बलविंदर कौर उर्फ रूबी (33), मोहम्मद जैन खान (10), उनकी बड़ी बहन जोया खान (12), मोहम्मद अकरम (40), अमरीक सिंह (55), मोहम्मद इकबाल (45), रणजीत सिंह (48), शकीला बी (40) और अमरजीत सिंह (47) के रूप में की गई है|
राजस्थान के बाड़मेर में भी सीज फायर उलंघ्धन की वजह से संवेदनशील इलाकों के स्कूल काॅलेज बंद रहेंगे। नागरिकों को सर्तक रहने की चेतावनी दी गई है।
sabhar ANI 