रायपुर -खेलो इंडिया यूथ गेम्स मैं शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के 12 मल्लखंभ खिलाड़ी। बिहार के बोधगया में 4 से 15 मई तक आयोजित होगी प्रतियोगिता। इन खिलाड़ियों में नारायणपुर जिले के 9 मल्लखंभ खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अबूझमाड़ मल्लखंभ और स्पोर्ट्स अकादमी से जुड़े हैं।
खेल और युवा कल्याण अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार चयनित मल्लखम्भ खिलाड़ियों में 5 बालक और 4 बालिकाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के साथ कोच और मैनेजर ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में शामिल होंगे.

