एक्स पोस्ट । भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग का एक एक्स पोस्ट भी जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कल रात सीज फायर के बाद पाकिस्तान द्वारा सीज फायर का उल्लंघन करने पर एक पोस्टर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है, कुत्ते की दुम तेढ़ी की तेढ़ी रहती है।
उन्होंने यह भी लिखा है, ‘युद्ध को पाकिस्तान द्वारा चुना गया है जब उन्हें चुप रहने का अवसर मिला। वे इसे आतंकवादी संपत्ति को बचाने के लिए आगे बढ़ गए हैं, उनके बारे में बहुत कुछ बोलते हैं।
हमारी सेना सबसे उपयुक्त तरीके से जवाब देंगी, एक तरह से पाकिस्तान कभी नहीं भूल पाएगा।’
इसके साथ वीरेन्द्र सहवाग ने यह भी लिखा है, ‘ अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ।’
