स्पोटर्स डेस्क। आईपीएल में रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान राॅयल्स की तरफ से खेलते हुएइस युवा खिलाड़ी ने कमाल कर दिया। सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ने वाले इस युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की प्रशंसा आज पूरा देश कर रहा है। बिहार के इस लाल से पूरा बिहार गौरवान्वित हो रहा है।
इसी बीच वैभव की एक वीडियो एक्स पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि आज जो कुछ भी रिजल्ट नजर आ रहा है इसमें उनके पैरेंट्स का हाथ है। वैभव ने कहा कि मेरी मम्मी दो बजे सुबह उठती थी। रात में 11 बजे सोती थी। पापा मेरे लिए काम छोड़ दिए। बड़ी मुश्किल से घर चलता था। भगवान देखते हैं कि मेहनत करने वाले को कभी भी असफलता नहीं मिलती है। आज जो भी रिजल्ट दिख रहा है वह सब मेरे पैरेंट्स की वजह से ही है।
इसी के साथ वैभव के पिता ने एक मीडिया ग्रुप के दिए इंट्रव्यू में बिहार किक्रेट एशोसिएसन और राजस्थान राॅयल्स के कोच राहुल द्रविड़ को इसका श्रेय दिया है। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि हम बेटे की इस उपलब्धि के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचान कर उसे लगातार अवसर दिया। वहीं राहुल द्रविड़ का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने वैभव को राजस्थान राॅयल्स टीम में आईपीएल खेलने का मौका दिया। बेटे की इस प्रतिभा से हमारा पूरा बिहार और देश गौरवान्वित हो रहा है। हमें अपने बेटे पर गर्व है। वैभव ने दिखा दिया कि बिहार की मिट्टी में कितनी प्रतिभा छुपी है।
टाइम्सऑफइंडिया डॉट कॉम की माने तो नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के प्रमुख के तौर पर लक्ष्मण पिछले 2 साल से वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर नजर रख रहे थे। उन्होंने ही राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ को सूर्यवंशी के बारे में बताया और उसे टीम में लेने का सुझाव दिया।
