बाॅलीवुड। मुंबई में आयोजित वल्र्ड आडियो विजुएल एंटरटेनमेंट कार्यक्रम में बाॅलीवुड और टाॅलीवुड कलाकारों ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की। इस दौरान पहलगाम हमले को लेकर बाॅलीवुड सितारों ने प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा जताया कि वह इस समस्या का हल जल्द से जल्द निकालेंगे। इस दौरान टाॅलीवुड स्टार रजनीकांत ने भी पीएम की तारीफ करी।
गुुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हुए। इस इवेंट में अक्षय कुमार, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अनिल कपूर सहित कई फिल्मी हस्तियों ने भी शिरकत की. पीएम मोदी ने सभी को संबोधित किया. वहीं रजनीकांत ने भी इस दौरान अपनी बात रखी.
रजनीकांत ने कहा, ”पहलगाम में हुई बर्बर, निर्दयी घटना के बाद, कई लोगों ने मुझसे कहा कि सरकार गैर जरूरी आलोचना के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर देगी, क्योंकि कार्यक्रम का विषय मनोरंजन है, लेकिन, मुझे विश्वास था कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से होगा। मुझे अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। वो एक फाइटर हैं। वो किसी भी चुनौती का सामना करेंगे और जो हम पिछले एक दशक से कह रहे हैं, उसे साबित करेंगे कि वह इस स्थिति (पहलगाम आतंकी हमला) का भी शालीनता और बहादुरी से सामना करेंगे और कश्मीर में शांति कायम करेंगे।” उन्होंने मोदी सरकार को शुभकामनाएं दी और वेव समिट में शामिल होने पर खुशी जाहिर की।”
वेव समिट फिल्मों के अलावा ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स दृ एक्सटेंडेड रियलिटी) और उभरती हुई तकनीक के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा। इसका उद्देश्य 2029 तक 50 अरब यूएस डॉलर के बाजार बनाना और वैश्विक मनोरंजन में भारत को मजबूत करना है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *