साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू मनी लाॅड्रिंग केस में फंस गए है। 100 करोड़ रियल स्टेट स्कैम के लिए हैदराबाद स्थित ईडी office में उन्हें 27 अप्रैल को पेश होने के निर्देश दिए हैं।
उन्हें ईडी का यह नोटिस साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना डेवलपर्स मनी के खिलाफ भेजा गया था। दोनों डेवलपर्स और उनके निवशेकों के यहां पहले भी छापे मारे जा चुके हैं। महेश बाबू इनसे जुड़े फर्म के ब्रांड एम्बेसेडर थे। महेश बाबू को यह नोटिस इस प्रोजेक्ट का समर्थन करने 5.9 करोड़ रुपए की फीस लेने के लिए भेजा गया है।
