Bollywood| कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी ‘नागजिला’ टीजर हाल ही में सोशल मीडिया में अपलोड हुआ है। इसमें कार्तिक एक नए सुपरनैचुरल अवतार में नजर आ रहे है।
अब तक नागिनों के बदलों की कहानी से बोर हो चुके दर्शकों के लिए कार्तिक का यह नया अवतार कुछ अलग ही लेकर आने वाला है। धर्मा प्रोडक्शन और जैन फिल्मस द्वारा प्रोड्यूस्ड यह फिल्म अगले वर्ष 14 अगस्त 2026 को नागपंचमी के दिन रिलीज होगी। इस टीजर में कार्तिक कहते हैं, ‘फन फैलाने आ रहा हू नागपंचमी में।’
