बाॅलीवुड। हमेशा खूबसूरत दिखने और अपनी अदाओं से लोगों को लुभाने वाली रेखा ने ऐसा फोटोशूट कराया है कि लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एवरग्रीन ब्यूटीफूल लेडी रेखा का गुलाबी अनारकली में शूट हुआ फोटोशूट उनकी खूबसूरती की नई अदा बिखेर रहा है।
आप इस फोटो को देख जरा भी अंदाजा नहीं लगा सकते की भला 70 की उम्र में कोई इतना खूबसूरत दिख सकता है। बाॅलीवुड अदाकारा की यह फोटो सोशल मीडिया में धूम मचा रही है। आप भी देखें उनकी ये खूबसूरत अदाओं वाली तस्वीरें।
डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। रेखा पिंक कलर की अनारकली और बोल्ड मेकअप के साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी हुई हैं। उनके अपडेट में लिखा है, ‘राजसी, दीप्तीमान, तेजस्वी रेखा जी। हर फ्रेम उनकी बेमिसाल औरा आभा को दर्शाता है।’
