डेस्क न्यूज। हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा बढ़ती उम्र में भी जवां दिखें। चेहरे की खूबसूरती के लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी एवं काॅस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं और उन पर हजारों रुपए भी खर्च करती हैं। कई बार हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी चेहरे पर बेहतर परिणाम प्राप्त नहीं हो पाते हैं।
अगर आप भी एंटीएजिंग के नाम पर हजारों रुपए के काॅस्मेटिक प्रोडक्ट पर अपने पैसे बर्बाद कर चुकी हैं, तो घबराइए नहीं। आपको बता दें कि आपके किचन में ही एक प्रोडक्ट ऐसा है जो आपकी एंटीऐजिंग का रामबाण इलाज है, वह है घी। हजारों सालों से घी को त्वचा की खूबसूरती के लिए उपयोग किया जा रहा है। घी के फायदे जानकर तो आप भी अचंभित रह जाएंगे।
-घी में विटामिन ए, इ और डी विद्यमान होता है। ये तीनों मिलकर त्वचा में एंटीआॅक्सिडेंट काम करते हैं। यहीं नहीं घी त्वचा की कोलेजन उत्पादन को बढ़ता है इससे त्वचा की इलाॅस्टिीसिटी बनी रहती है।
-घी लगाने से त्वचा चमकदार बनती है और रंगत साफ होती है। इससे दाग-धब्बे और झाइयां भी साफ होती हैं।
-घी में उपस्थित ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड त्वचा की खुरदुरेपन को समाप्त करने में सहायक होता है। इससे त्चचा में होने वाली खुजली और रूखेपन में आराम मिलता है।
-रोज सुबह खाली पेट 1 चम्मच घी लेने से शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है।
-रोजाना घर में भी अपने खान-पान में जैसे दाल-रोटी में घी शामिल करें।
-रात को सोने से पहले त्वचा पर घी की मालिश करने से त्वचा की कोमलता बनी रहती है।
