बॉलीवुड। ‘पंचायत’ वेबसीरीज के दीवानों के लिए खुशखबरी है। अब इसकी चौथी कड़ी आने वाली है। वेबसीरीज की बादशाह ‘पंचायत 4’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस पापुलर वेबसीरीज के पूरे देश के दर्शक दीवाने हैं। अपनी 3 कड़ियों में दर्शक का बेहतरीन मनोरंजन करने के बाद यह अपने चौथे भाग में भी धमाका करने के लिए तैयार है। सीरीज के टीजर में इस बार चुनावी माहौल की सरगर्मी दिखाई गई है। टीजर में लिखा दिखाई दे रहा है कि फुलेरा में चुनाव की गर्मी शुरु होने वाली है। वाइस ओवर और सीन्स के साथ टीजर में कहा जाता है, ‘आइएगा जरूर हमारे फुलेरा का चुनाव देखने।’
टीजर रीलिज होने के चंद घंटे में ही यह वायरल हो गया है। जो दर्शकों के प्रति इस सीरिज के लगाव को दर्शाता है। ‘पंचायत 4’ में भी आपको पुराने किरदार ही हंसाने और गुदगुदाने वाले हैं। देश की मोस्ट लव्ड वेबसीरीज का चौथा भाग 2 जुलाई को रिलीज होगा।
