नई दिल्ली। घटना साउथ दिल्ली के पीड़ित की है। Online ट्रेडिंग के नाम पर पीड़ित से 6 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। ठग ने पीड़ित को युवती बन अपने झांसे में फंसाया। इसके लिए उसने युवती बन पीड़ित को फेसबुक में फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। उसने युवक को कहा कि वह उसके करीबी दोस्त राहुल की फ्रैंड है।
आरोपी ने युवक को अपने झांसे में लेने के लिए कहा कि उसके द्वारा नोएडा में ईवी मैनुफैक्चरिंग यूनिट डालने के लिए 80 करोड़ की जमीन खरीदी गई है। उसने पीड़ित को फंसाने के लिए तमाम तरह के दस्तावेज भी दिखाए, जिससे पीड़ित उसकी बातों में आ गया। आॅनलाइन ट्रेडिंग के जरिए अच्छे पैसे कमाने का प्रलोभन देकर युवती ने उससे 6 करोड़ रुपए ऐंठ लिए।
इसके लिए आरोपी युवती ने पीड़ित को ट्रेलीग्राम में एक फेंक ट्रेडिंग साइट निवेश कराया और मुनाफा दिखाया। साइट को पुख्ता दिखाने के लिए उसने साइट में कई स्कैमर को इन्वेस्टर्स को दिखाया जो उसके गिरोह के लोग ही थे। बाद में जब युवक ने मुनाफे के साथ पैसे निकालने की कोशिश की तो उसका पैसा नहीं निकल पाया। इसके बाद पीड़ित को पता चला की उसके साथ बड़ी ठगी की गई है। पीड़ित ने स्पेशल सेल की आईएफएसओ में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को इसके पीछे ट्रेडिंग के जरिए लोगों को फंसाने वाले युवक और उसके गिरोह के शामिल होने का संदेह है।
