गंगानगर। राजस्थान के गंगानगर जिले से एक हत्या की खबर है। आरोपियों ने महिला के पैरों के चांदी के पायल चुराने के लिए उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारों ने उनके पैर के चांदी की पायल निकालने के लिए उनके दोनों पैर काट दिए।
पुलिस की जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय उर्मिला मीणा लकड़ी काटने के नाम से सुबह से घर से निकली थी। जब वह दोपहर तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिवार वालों ने खेत में जाकर देखा। जहां उसकी लाश पड़ी हुई थी। बताया जाता है कि महिला ने अपने पैरों में दो किलो चांदी के पायल पहने हुए थे। जिसे चुराने के लिए आरोपियों ने पहले महिला की गला रेत कर हत्या कर दी। उसके बाद पायल निकालने के लिए उनके पैरों को काट दिया। उनके कटे हुए पैर खेत के पास स्थित एक कुंड में बरामद हुए।
