बाॅलीवुड। बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन को शूटिंग के दौरान उन्हें गंभीर चोट लग गई, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। ऋतिक के पूरी तरह ठीक होने के बाद शूटिंग मई 2025 में दोबारा शुरू होगी। जिस डांस सीक्वेंस में उन्हें चोट लगी, उसे फिर से शूट किया जाएगा।
जानकारों के अनुसार, ऋतिक अपने एक्शन और डांस मूव्स खुद करना पसंद करते हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें पूरी तरह आराम करने को कहा है ताकि वे जल्दी फिट होकर सेट पर वापसी कर सकें। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।
फिल्म ‘वॉर 2’ की बात करें तो ये 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।
‘वॉर 2’ की बाकी शूटिंग पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
