मुंबई (बॉलीवुड)।आमिर खान ने अपनी धमाकेदार कमबैक की तैयारी कर ली है| ‘तारे जमी पर’ के बाद आमिर ‘सितारे जमीन पर’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसकी लंबे समय से चर्चा हो रही है|

हाल ही में एक इवेंट ‘सिनेमा का जादूगर’ में जावेद अख्तर ने उनकी फिल्म पर बात की है| 14 मार्च को आमिर का बर्थडे है| वो अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे| इस खास मौके पर सिनेमा में उनके योगदान के लिए ‘सिनेमा का जादूगर’ के नाम से एक फिल्म फेस्टिवल होने वाला है, जिसमें उनकी 22 पुरानी फिल्में दोबारा से दिखाई जाएंगी| इस फिल्म फेस्टिवल को लेकर एक इवेंट का आयोजन हुआ, जिसमें आमिर के साथ-साथ जावेद अख्तर ने भी शिरकत की|

जावेद अख्तर ने कहा, ‘ एक पिक्चर आने वाली है, जो चाहे मल्टीप्लेक्स हो या फिर सिंगल स्क्रीन थिएटर, उसमें वो पिक्चर चलेगी और लोगों को पसंद भी आएगी| वो फिल्म ये (आमिर) इस वक्त बना रहे हैं| मुझे मालूम है कि आपलोग भूलेंगे नहीं, जब मैं सही साबित हूं तो सलाम करने आइएगा|’

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *