नई दिल्ली (डेस्क न्यूज़)| इस हफ़्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है तो कुछ रिलीज को तैयार हैं। अगर आप भी सिनेफ़ाइल लोगों में शामिल हैं तो आपके लिए ये हफ़्ता धमाकेदार फ़िल्मों और वेबसीरीज़ का होने वाला है, तो टाइम ना वेस्ट करके आपको बता ही देते हैं कि इस हफ़्ते आपके लिए क्या कुछ ख़ास होने वाला है।

“बेबी जॉन“

फ़िल्म में वरुण धवन डीसीपी सत्य वर्मा उर्फ बेबी जॉन की भूमिका में हैं, जो अपनी छोटी बेटी की सुरक्षा के लिए छिपकर रहते हैं, लेकिन जब एक पुराना दुश्मन, क्रूर राजनेता बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ) दोबारा सामने आता है, तो सत्य को अपने अतीत का सामना करना पड़ता है और अपने भविष्य की रक्षा करनी पड़ती है। फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है और इसे एटली के तमिल ब्लॉकबस्टर “थेरी” (2016) का हिंदी रीमेक माना जा रहा है। यह फिल्म महिलाओं की सुरक्षा और यौन हिंसा के शिकार लोगों को न्याय दिलाने जैसे गंभीर मुद्दों को उठाती है। फ़िल्म में जैकी श्रॉफ, सलमान ख़ान, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी व राजपाल यादव नज़र आएंगे।

“मैक्स”
इस हफ़्ते एक्शन थ्रिलर “मैक्स” भी रिलीज हुई है| फिल्म सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है। फिल्म की शुरुआत एक रहस्यमय घटना से होती है और अंत तक आपको बांधे रखती है। निर्देशक विजय कार्तिकेया हैं । फिल्म में वरालक्ष्मी सरथकुमार, सम्युक्ता होर्नाड, सुनील, प्रमोद शेट्टी, कीचा सुदीप, अर्जुन महाक्षय और उग्रम मंजू जैसे कलाकार हैं| यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज हो रही है।

बरोज”

गार्डियन ऑफ ट्रेजर्स एक 3डी फैंटेसी एडवेंचर फिल्म “बरोज” का निर्देशन अभिनेता मोहनलाल ने किया है। कहानी 400 सालों से वास्को द गामा के खजाने की रक्षा कर रहे एक व्यक्ति पर आधारित है। फिल्म “बरोज”, “गार्डियन ऑफ डी गामा ट्रेजर” नामक उपन्यास पर आधारित है और इसमें इतिहास, किंवदंती और रोमांच का अद्भुत मेल है।फ़िल्म में मोहनलाल,गुरु सोमसुंदरम, मायु राव वेस्ट, जून विग ने कम किया है। फ़िल्म हिंदी, मलयालम भाषा में रिलीज़ हुई है।

“ग्लेडियर 2”
इस फ़िल्म का पहला भाग पहला 13 नवंबर को रिलीज हुआ था।कहानी पात्र लूसी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके घर पर रोमांस सम्राटों ने क़ब्ज़ा कर लिया है। फिल्म में पाल मेस्कल, कोनी नीलसन, डेरेक जैकोबी, पेड्रो पास्कल, जैकोब क्वीन ने काम किया है| फ़िल्म 23 दिसंबर से अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।

डॉक्टर”
यह एक हिन्दी वेब सीरीज़ है। इसमें शरद केलकर के साथ हरलीन, विराफ़ पटेल, विवान शाह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।कहानी एक मशहूर मेडिकल सेंटर की है, जिसके फ़ेमस न्यूरोसर्जन डॉक्टर को कोई मारना चाहता है। मेडिकल इमरजेंसी पर आधारित वेब सीरीज़ 27 दिसंबर को जिओ सिनेमा पर रिलीज़ होगी।

ओरिजिन”

ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेटेड यह फ़िल्म एर्वा डूवर्ने की यह फ़िल्म इसाबेल विल्कर्सन की क़िताब “कॉस्ट द ओरिजिन वर डिसकंटेंट्“ पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा है। फ़िल्म में ओंजेन्यू एलिस टेलर मुख्य किरदार पर हैं। फ़िल्म जर्मनी से शुरू होकर अमेरिका और भारत के नस्लीय और जाति भेदभाव की कुरीतियों को प्रदर्शित करती है। फ़िल्म ओटीटी नेटफ़्लिक्स पर 25 दिसंबर से उपलब्ध है।

खोज-परछाइयों के उस पार”
प्रभास बरहू द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ड्रामा,मिस्ट्री, थ्रिलर आधारित है। 7 एपिसोड की इस वेब सीरीज में अनुप्रिया गोयंका, शारिब हाशमी मुख्य किरदार पर हैं। 27 दिसंबर से यह वेब सीरीज़ ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी सिनेमा पर रिलीज होगी।

“स्क्विड गेम सीजन 2”

26 दिसंबर को रिलीज़ हो रही यह वेब सीरीज आपको नेटफिलिक्स पर देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज़ में 7 एपिसोड हैं। यह वेब सीरीज़ एक्शन, एडवेंचर, ड्रामा, मिस्ट्री, थ्रिलर के मसाले से भरी है।सीरीज में ली जंग जे, पार्क हे सू, वाई हा जून, जंग हो येओन, ओ येओंग सु, हेओ सुंग टार, किम जू रयॉन्ग के साथ अभिनेता गोंग यू की विशेष कैमियो भूमिका है। इसकी कहानी की बात करें तो इसमें आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को लालच दिया जाता है और बचपन से जुड़े खेलों का हिस्सा बनने के लिए लुभाया जाता है। हालांकि, गेम अंदर पहुंचने के बाद शुरू होता है। गेम में एक गलती होने पर उन्हें गोली मार दी जाती हैl

“दिल को रफ्फू कर ले ”

आयशा ख़ान, करण वी ग्रोवर, निर्माण ऋषि, चिराग ख़त्री अभिनित वेब सीरीज ड्रामा और रोमांस पर आधारित है। इसके निर्देशक अजय भुयान हैं। यह सीरीज 25 दिसंबर से ड्रीमीयात्रा ड्रामा यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इसके अलावा “लवली लोला” वेब सीरीज़ भी यूट्यूब पर उपलब्ध है। निर्देशक रवि दुबे हैं। गौहर ख़ान, ईशा मालवीय, निखिल खुराना ने सीरीज में काम किया है|

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *