नई दिल्ली ( डेस्क न्यूज़)। साल के आख़िरी पड़ाव यानी 20 दिसंबर को कई सारी फिल्में रिलीज हुईं। इसमें हॉरर कॉमेडी, एक्शन का तड़का शामिल रहा। इन फिल्मों में सबसे बेहतर प्रदर्शन डिज्नी की ‘मुफासा: द लायन किंग’ का नजर आ रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो अभी तक कमाई में ‘मुफासा: द लायन किंग’ सबसे आगे है। मुफासा: द लायन किंग’ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए, तो सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 1500 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो कि ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड तोड़ती है। हालांकि, ये सिर्फ 6 दिन की कमाई का आंकड़ा है। वहीं इंडिया में वॉल्ट डिज्नी की एनिमेशन फिल्म ‘मुफासा’ ने काफी अच्छी कमाई की है। सातवें दिन की कमाई की बात की जाए, तो फिल्म ने सैकनिल्क के मुताबिक, कुल 7 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो कि छठे दिन की कमाई से काफी कम है।सभी भाषा में फिल्म छठे दिन से कमाई के मुकाबले में आधी की कमाई की है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें, तो ‘मुफासा’ ने 74.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
