नई दिल्ली (एजेंसी)। साउदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित फिल्म रेड सी फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ हिस्सा लेंगी।
दंपति 11 दिसम्बर को समारोह के इन कन्वरसेशन स़त्र में भाग लेेंगे। प्रियंका को सेशन इस दिन जहां शाम 5 बजे का है, वहीं निक का सेशन 3 बजे दोपहर से रहेगा। दोनों ही अपने अभिनय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा के आमंत्रित किए गए है।
आज करीना कपूर और आमिर खान भी इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे हैं। रेड सी फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक पेज के मुताबिक आमिर खान अपनी फिल्मों की अनूठी कहानियों काम के प्रति समर्पण और भारतीय सिनेमा के प्रमुख चेहरे के लिए आमंत्रित हुए हैं। वहीं आयोजकों ने करीना को वर्ष 2000 से हिन्दी सिनेमा की बेहतर अभिने़त्री बताया, रोमांटिक, अपराध, ड्रामा आदि विषयों में बेहतर अभिनय कर अपनी श्रेष्ठता साबित कर चुकी हैं।
यह फिल्म फेस्टिवल 5 से 14 दिसम्बर तक आयोजित होगा।