नई दिल्ली। लाल किले के गेट नंबर एक पर हुए धमाके में 10 की मौत और 40 लोगों के घायल होने की खबर है। इस हमले में जैश ए मोहम्मद के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। वही बताया जा रहा है आई 20 गाड़ी में आतंकियों ने इस घटना को बीच सड़क पर अंजाम दिया। इसका फरीदाबाद में पकड़े गए आतंकियों से कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि उक्त कार 3 बजे से लाल किला के पास ही 3 घंटे तक पार्किंग में खड़ी थी। जिससे माना जा रहा है कि यह पूरी तरह से सोची समझी साजिश थी। आई 20 कार के मालिक गुरुग्राम निवासी सलमान को पकड़ लिया गया है। जिसने सोनू को यह कार बेची थी। सोनू ने इस कार को पुलवामा निवासी तारिक को बेचा था। जिसकी तलाश जारी है। इधर ब्लास्ट के बाद गृह मंत्रालय ने सुबह 11 बजे हाइलेवल मीटिंग बुलाई है।
एलएनजेपी अस्पताल के पास हालत गमगीन है। कई मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अधिकारिक आकड़े के अनुसार 9 मौतें हुई हैं। इसमें से 4 बाॅडी सौंप दी गई है। मृतकों के शरीर इतनी बुरी तरह से झुलस गए हैं कि उनकी पहचान करने में काफी मुश्किल हो रही है। एलएनजेपी में फिलहाल 20 घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घायलों से मुलाकात की है।
दिल्ली के कई इलाकों में गहन स्तर पर जांच हो रही है। कई होटलों के रजिस्टर चेक किए जा रहे हैं। इसके साथ पिछले एक दो दिन में बाहर से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। हर एक पहलू की जांच की जा रही है। इसके साथ ही 4 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। निश्चित तौर पर आईएन और एनएसडी टीम ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।
अहमदाबाद में प्रोटीन कैमिलक बनाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार होता है। फरीदाबाद में विस्फोटक पकड़ा जाता है और पकड़े जाने के बाद शाम को आनन-फानन में हमला कर दिया जाता है। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध कार फरीदाबाद के बदरपुर बार्डर से निकली थी और दिल्ली के लाल किले पहुंचे थे। जान बूझ कर लाल किला को चुना गया, क्योंकि शादी का माहौल है और लोग इस दौरान चांदनी चैक में मेट्रो के द्वारा खरीदारी करने पहुंचते हैं। कई लोगों का मानना है कि हमले का मेन ठिकान चांदनी चैक स्थित गौरी शंकर मंदिर था, क्योंकि यहां सोमवार को लोगों की अच्छी खासा भीड़ रहती है।
सोमवार को लाल किला बंद होता है। गेट नंबर एक से ही लोग सड़क पर खड़े होकर ही लाल किला देखते और फोटो खिंचवाते हैं। ब्लास्ट वाले क्षेत्र में अच्छी खासा भीड़ रहती है। इसी लिए इस क्षेत्र को आतंकियों ने निशाना बनाया।
