take navbharat times

News DesK| Gujrat एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने आतंकी साजिश करते हुए तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है|आरोपी रिसिन जैसे घातक रासायनिक जहर बना रहे थे। जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Chemical Weapon में सबसे घातक माना जाता है।

गिरफ्तार आरोपियों में एक अहमद मोहिउद्दीन सैयद है, जो MBBS है| सैयद अपने रासायनिक ज्ञान का दुरुपयोग कर रिसिन तैयार कर रहा था।

रिसिन अरंडी के बीज से निकाला जाने वाला जहरीला प्रोटीन है| यह Chemical Weapons Convention (CWC) की Schedule-1 लिस्ट में सबसे घातक रसायन मान जाता है।

सिर्फ 1.78 मिलीग्राम रिसिन मौत के लिए पर्याप्त होता है| इसका कोई इलाज अब तक विकसित नहीं हुआ है|#gujrat #ATS #Ricin #poison

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *