न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखनउ में रहने वाली एक छात्रा के साथ कुछ दबंगों ने उसके कमरे में घुसकर मारपीट की है। मारपीट का यह वीडियो छात्रा द्वारा अपलोड किया गया है। छात्रा देवरिया की रहने वाली है। उसकी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की जा रही है। रोती बिलखती छात्रा अपनी परेशानियों का जिक्र वीडियो में कर रही है। दबंगों ने युवती से मारपीट क्यों की इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उक्त वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वही यूपी सरकार के महिला सुरक्षा के दावों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए है। लोग और विपक्ष इस वीडियो के बाद सरकार को आड़े हाथों लेती नजर आ रही है।
एक्स द्वारा प्राप्त वीडियो नीचे संलग्न है।
