न्यूज डेस्क। दिवाली के मौके पर मिलावटखोरों का धंधा चरम सीमा पर है। मिठाइयों में मिलावटी पदार्थ मिलाने की खबरें जमकर आ रही हैं। खाद्य विभाग ने यूपी लखनउु में पारा के आदर्श विहार काॅलोनी में 802 किलो नकली खोआ पकड़ा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह खोआ यूरिया और वाॅशिंग पाउडर, रिफाइंड से बनाया जा रहा था। एफएसडीए नामक कंपनी पर खाद्य विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। 15 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
#दिल्ली #राजस्थान #उत्तरप्रदेश #मध्यप्रदेश #हरियाणा #पंजाब #delhi#LucknowNews #FakeKhoya #FSDA #FoodSafety #SyntheticKhoya #DiwaliAlert #HealthSafety #FoodInspection
