सवाई माधोपुर | राजस्थान के सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी में चांदी के कड़ों की लालच में दो आरोपियों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला देवी के दोनों पैर काट दिए| सीतोड़ गांव की रहने वाली कमला देवी दिहाड़ी मजदूरी हैं| पिपलाई कस्बे के रामअवतार ने कमला को काम का लालच दिया गंगापुर बुलाया aur दोनों पैर काट दिए|
जब कमला घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दूसरे दिन पुलिस के तलाष करने पर कमला घायल अवस्था में मिली और उसके दोनों पैरे कटे हुए थे। चांदी के कड़े गायब थे| पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से आरोपियों की पहचान की| मुख्य आरोपी रामअवतार उर्फ काडू बैरवा और उसकी साथी तनु उर्फ सोनिया को गिरफ्तार कर लिया गया|
