दौसा। दौसा राजस्थान में एक नकली दूध का टैंकर पकड़ा गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस दूध को सड़क पर बहाया जा रहा है। इस वीडियो से 3 दिन पहले ही राजस्थान सरकार के मंत्री किरोणी लाल मीणा की कार्रवाई के दौरान 10 लाख लीटर की नकली दूध बनाने वाली एक फैक्ट्री पर छापा मारा गया था। जो नकली दूध और घी, डेयरी प्रोडक्ट बनाकर बाजारों में बेच रही थी।
दौसा-भरतपुर बॉर्डर स्थित इस फैक्ट्री में सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा और खाद्य निरीक्षकों की टीम के साथ मंत्री ने निरीक्षण किया, जहां नकली घी, बटर और मिल्क पाउडर पकड़ा गया था।
#Dausa #RajasthanNews #video #alert #beware
