लखनऊ। सीएम योगी ने विकसित भारत 2047 विजन के कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित होटल में नवरात्रि पर्व को खराब करने वालों को फिर चेतावनी दी।
बरेली में हुई हिंसा को लेकर सीएम ने कहा कि बरेली में वह मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। कहता था, धमकी देंगे कि हम शहर जाम कर देंगे। हमने कहा ना तो जाम होगा… ना ही कर्फ्यू लगेगा। बल्कि, ऐसा सबक सिखाएंगे की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। 2017 से पहले यही होता था। लेकिन, अब हमने ऐसे बैरियर को लागू किया है, जिससे चुन-चुन करके ऐसे लोगों को सबक सिखाया। वह जिस भाषा में समझना चाहते थे, उस भाषा में उन्हें समझाया गया।
यही नहीं अपने कार्यक्रम का सीएम योगी की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि हम मूर्ति पूजक हैं। भगवान की उपासना करते हैं। साकार और निराकर ब्रह्म की पूजा करते हैं। जो लोग आई लव मोहम्मद का सहारा लेकर अव्यवस्था फैला रहे हैं। उन्हें मालूम है शारदीय नवरात्रि है विजयदशमी का पर्व है। अगर शारदीय नवरात्रि पर चण्ड-मुण्ड बनकर कार्य करोगे तो मां भगवती कभी बर्दाश्त नहीं करने वाली है।
किसी ने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उसकी पीढ़ियों के साथ भी ऐसी कार्रवाई होगी कि यह नजीर बन जाएगा।
#CMYogi #BareillyViolence #Violence #RamLeela
