न्यूज डेस्क। भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। इस बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा भरे मैदान में की जा रही कुछ हरकतें भारतीयों को नागवार गुजर रही हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ियों के यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह अपने हाथ उठाकर विमान उड़ाने और विमान गिराए जाने के कुछ इशारे करता नजर आ रहा है। कही अर्धशतक के बाद एक47 दागने जैसे इशारे कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग बीसीसीआई, आइसीसीआई और केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लोगों द्वारा यह भी कमेंट किया जा रहा है कि दुनिया के समक्ष यह पूरी तरह से भारत का अपमान है जिसे क्रिकेट आयोजकों ने मंच देकर और बढ़ावा दे दिया है। वहीं पाक बल्लेबाज साहिब जादा फरहान ने बेटिंग के दौरान फिफ्टी लगाने के बाद अपने बल्ले से एके47 चलाने की स्टाइल में भारतीयों की तरफ बल्ला दिखा कर शर्मनाक हरकत करने से लोग सबसे ज्यादा नाराज है। लोग खुलकर सोशल मीडिया पर भारत पाक मैच को बाॅयकाट करने की बात कह रहे हैं।

#SahibzadaFarhan | #INDvPAK | #AsiaCup2025

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *