नई दिल्ली। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ देश भर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखाई दी। घरों और मंदिरों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का स्वागत किया गया।
दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। झंडेवालान माता के साथ, कालकाजी देवी मंदिर और छतरपुर स्थित श्री अध्या कात्यायनी देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही वहीं शाम होते ही भीड़ में काफी इजाफा देखा गया।

मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों को आसानी से दर्शन कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां कालका जी एवं मां कात्याययनी और मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे। छतरपुर मंदिर प्रशासन ने बताया कि इन नौ दिनों में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की उम्मीद है।
इन नौ दिनों में यहां माता के नौ रूपों में श्रृंगार के साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
