न्यूज डेस्क। गिबली के बाद अब सोशल मीडिया में 3डी स्टाइल इमेज का दीवानपन छाया हुआ है। लोग जमकर इस टेक पर अपनी फोटो अपलोड कर इसे नया रूप दे रहे हैं। इसका नाम इसके दीवानों ने ही नैनो बनाना 3डी माॅडल ट्रेंड रखा है। इंस्टाग्राम और एक्स पर इसने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।
इसकी मदद से आप अपनी बेजान सी फोटों को भी बेहद शानदार और मजेदार और बना सकते हैं। इसमें सेलेब्रिटीज और नेताओं के रूप बनाकर लोग अपनी पिक शेयर कर रहे हैं।
गूगल के नए जेमिनी 2.5 फलैश इमेज के जरिए लोग अपनी फोटोस को स्टूडियो-क्वालिटी 3डी फिगर्स में बदल है वह भी बिल्कुल प्रोफेशनली। टूल फ्री में उपलब्ध है। गूगल एआई स्टूडियो या जेमिनी एप वेबसाइट पर आप भी अपनी फोटो को नया लुक दे सकते हैं।

#MomentMarketing #TopicalSpot #Topical #TrendingNow #Trending #NanoBanana
