नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले से जैन समाज के कार्यक्रम के दौरान वहां रखा सोने का कलश चोरी हो गया था। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई थी। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी भूषण कुमार को हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से सोने का कलश भी बरामद कर लिया गया है। यह चोरी 3 सितंबर की सुबह 9 से 11 बजे के बीच हुई थी। जब चोर ने भीड़ का फायदा उठाकर यहां से कलश चोरी कर लिया था। शिकायतकर्ता सुधीर कुमार जैन के अनुसार रत्न जड़ित सोने के कलश का वनज 750 ग्राम है जिसमें कई तरह के हीरे जवाहरात जड़े हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी भूषण दिल्ली में ही एक व्यापारी के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था।
