पंचमहल। पंचमहल में एक बड़ी त्रासदी हुई है। पावगढ़ में रोपवे का केबल टूटने में छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटना स्थल का जायजा ले रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को पावगढ पहाड़ में गुड्स रोपवे यानि सामान ले जाने वाले रोपवे के केबल की रस्सी टूटने से यह बड़ी त्रासदी हुई है। दुर्घटना में दो लिफ्ट ऑपरेटर, 2 कार्यकर्ता और दो अन्य लोग मारे गए। घटना की बात सुनकर, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और कार्रवाई की।

https://twitter.com/i/status/1964309593246388248

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *