पंचमहल। पंचमहल में एक बड़ी त्रासदी हुई है। पावगढ़ में रोपवे का केबल टूटने में छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटना स्थल का जायजा ले रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को पावगढ पहाड़ में गुड्स रोपवे यानि सामान ले जाने वाले रोपवे के केबल की रस्सी टूटने से यह बड़ी त्रासदी हुई है। दुर्घटना में दो लिफ्ट ऑपरेटर, 2 कार्यकर्ता और दो अन्य लोग मारे गए। घटना की बात सुनकर, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और कार्रवाई की।
https://twitter.com/i/status/1964309593246388248
