News Desk| ब्राजील के फेमस फुटबाॅलर नेमार को कौन नहीं जानता है। शानदार ड्रिबलिंग और गोल स्कोरिंग के लिए जाने जाने वाले खिलाड़ी नेमार जूनियर के नाम एक व्यक्ति ने अपनी सारी संपत्ति लिख दी है और वह 8 हजार करोड़ की। ब्राजीलियाई बिजनेसमेन ने अपने 6ण्1 बिलियन ब्राजिलियाई रियाल का वारिस बनाया है और नेमार उनकी संपत्ति के इकलौते वारिस है। नेमार कभी भी इस व्यक्ति से नहीं मिले हैं।
अज्ञात बिजनेसमेन ने अपनी संपत्ति में नेमार को नाॅमिनी 12 जून 2023 को ही बना दिया था। इस शख्स ने ब्राजीलियाई आउटलेट मेट्रोपोल्स से कहा , ‘मुझे नेमार पसंद हैं। मैं उनसे काफी मिलता-जुलता हूं। “मुझे भी बदनामी का सामना करना पड़ता है, मैं भी बहुत परिवार-केंद्रित हूं और उसके पिता के साथ मेरा रिश्ता मुझे मेरे पिता के साथ के रिश्ते की याद दिलाता है, जिनका पहले ही निधन हो चुका है, लेकिन सबसे बढ़कर, मैं जानता हूं कि वह लालची नहीं है, जो आजकल दुर्लभ है।’ इस बात की पुष्टि नहीं है कि उक्त व्यक्ति के पास कितनी संपत्ति और यह कहा से अर्जित हुई है। ब्राजीलियाई मीडिया में की रिपोर्ट के अनुसार खबरों में उसकी संपत्ति 8800 करोड़ बताई जा रही है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *