भिलाई । गणेशोत्सव की धूम शहर में छा चुकी है। पहले दिन से ही गणपति के दर्शन करने काफ़ी संख्या में लोग पहुंचे । भिलाई के सेक्टर एरिया के पंडालों में रात ११ बजे तक लोगों की भीड़ दिखाई देती रही । सेक्टर १० स्थित गणपति की मूर्ति ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा । यहां भगवान गणेश की मूर्ति को केदारनाथ का तिलक किया गया है।
लेटे हुए हनुमान की झांकी
सेक्टर १० के पंडाल में प्रयागराज के प्रसिद्ध लेटे हुए हनुमान की मूर्ति की झांकी रखी गई है। कुंभ का विहंगम दृश्य यहाँ के पंडाल में प्रस्तुत किया गया। जिसे देखने लोगों की यहाँ पहले दिन से भीड़ दिखाई दी।

