बचेली। युवती के हाथ पैर बांधकर जंगल में अर्धनग्न अवस्था छोड़कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था। इनकार किए जाने पर उसने युवती को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। घटना 20 जुलाई की है। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे 23 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है। आरोपी की खोजबीन में सायबर सेल दंतेवाड़ा और थाना किरन्दुल की टीम एक माह तक लगातार लगी हुई थी। साथ ही बचेली, भांसी, कोतवाली दंतेवाड़ा से भी मदद ली गई।
थाना किरन्दुल क्षेत्र में ग्राम पेरपा के जंगल में 20 जुलाई को एक युवती को अर्धनग्न अवस्था में बंधी हुई अवस्था में पाई गई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी किरन्दुल कपिल चंद्रा के पर्यवेक्षण में प्रकरण के आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देश दिया था।संदिग्धों से पूछताछघटना के बाद सदमे में होने की वजह से पीड़िता बोलने की स्थिति में नहीं थी। घटना स्थल संवेदनशील होने, अत्यधिक बारिश होने से साक्ष्य मिटने की संभावना को देखते हुए सायबर सेल दंतेवाड़ा ने हजारों नंबरों का एनालिसिस किया, जिसमें संदिग्ध मोबाईल नंबर धारकों से पूछताछ की जा रही थी।
- आरोपी बदल रहा था बयान: इसी बीच सतीष कुमार मरकाम (21) निवासी ग्राम मुंडीपारा धुरली, थाना भांसी से पूछताछ के दौरान वह बार-बार बयान बदलने लग। इससे पुलिस का शक गहराता गया। गहन छानबीन के बाद यह आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जहां आरोपी ने अपराध करना कबूल किया।
- एक तरफा प्यार बना कारण: आरोपी सतीष कुमार मरकाम की जान पहचान 02-03 वर्ष पूर्व पीड़ित युवती से हुई थी और उसका युवती की ओर एकतरफा झुकाव था। एक वर्ष पूर्व उसने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन पीड़िता ने इंकार कर दिया था। पीड़िता से शादी करने के जूनून व किसी और से शादी न हो जाए इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया।
- झाड़ियां में छुपकर युवती का इंतजार कर रहा था सिरफिरा: घटना वाले दिन आरोपी जहां से पीड़िता आना-जाना करती थी उस रास्ते पर पहले से जाकर झाड़ियों की ओट लेकर इंतजार करने लगा। जैसे ही पीड़िता रास्ते से गुज़री, आरोपी ने उसकी आंख में धूल डालकर बलात् उसे जंगल की ओर ले गया। पीड़ित युवती को बेइज़्ज़ती करने की नीयत से उसे अर्धनग्न कर बंधकर छोड़ दिया।
