take TV9


पटना। बिहार के पटना जिले के एक Girls स्कूल में जोया परवीन नामक 5वीं कक्षा की छोटी बच्ची ने खुद को आग लगा लिया। जानकारी के अनुसार स्कूल के बाथरूम में बच्ची ने खुद पर कैरोसीन डाल कर आग लगा लिया। स्कूल की दूसरी बच्चियों ने जब बाथरूम से धुआं निकलता देखा तो शिक्षकों को जानकारी दी। आग से बच्ची के शरीर का उपरी हिस्सा झुलस गया है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर घटना से गुस्साएं लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़-फोड की। लोगों की भीड़ देखकर स्कूल के शिक्षक भाग खड़े हुए। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर बच्ची ने खुद को आग लगाया है या किसी ने उसकी हत्या की है। परिवार ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि किसी ने उनकी बच्ची की हत्या की है या उनकी बच्ची को आग लगाने के लिए दबाव बनाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना ने सभी का स्तब्ध कर दिया है। गुस्साए लोगों ने थानेदारी की भी पिटाई कर दी है।

By Pooja Patel

प्रोड्यूसर एंड सब एडिटर डेली हिन्दी मिलाप हैदराबाद, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, भास्कर भूमि, राजस्थान पत्रिका में 14 वर्ष का कार्यानुभव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *