भिलाई। भिलाई सेक्टर २ में भी शहरवासी गणेशोत्सव का आनंद सपरिवार ले सकते हैं। यहाँ नाचते मोर का पंडाल आकर्षण का केंद्र है । गणपति की विशाल प्रतिमा के दर्शन आपको यहाँ होने वाले हैं।इसके अलावा यहाँ लगे मेले और झूलों का आनंद भी आप उठा सकते हैं। यहां एंट्री फ्री है।


