भिलाई। धमधा के ग्राम घोटवानी गांव में बंदर भगाने को लेकर पड़ोसियों का आपस में विवाद हो गया। इसके बाद एक पड़ोसी ने अपने रायपुर में रहने वाले बेटे को बुला लिया। बेटे ने अपने दोस्तों को साथ लेकर गांव पहुंचा और अपने माता-पिता से विवाद करने वाले पड़ोसी के घर घुसकर उनकी पिटाई कर दी। धमधा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
धमधा पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को धान बाई पति पंचू वर्मा द्वारा अपने पड़ोसन को बंदर को भगाने की बात पर से वाद विवाद किया था। जिस पर धान बाई का पति पंचू ने अपने बेटे पप्पू वर्मा को जो कि रायपुर में रहता है को फोन कर ग्राम घोटवानी बुलवाया। पप्पू दो गाडियो में अपने दोस्तों को लेकर ग्राम घोटवानी आया और सभी ने पीडिता के घर में घुसकर गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से महिलाओं को बेइज्जत कर बाल पकडकर उनके कपड़े फाड़ दिया।
पीड़िता के बाये हाथ पर धारदार हथियार से वार भी किया। इसके बाद धमधा पुलिस तक मामला पहुंचा। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर पंचू वर्मा, संगम मेश्राम, राकेश वर्मा और प्रभात चंदेल न्यायाल के रास्ते जेल भेज दिया।
- ये हैं आरोपी: पंचू वर्मा, ग्राम घोटवानी
संगम मेश्राम प्रेमनगर गुडियारी रायपुर
राकेश वर्मा पंचरीकला थाना परपोडी जिला बेमेतरा
प्रभात चंदेल पंचरीकला थाना परपोडी जिला बेमेतरा
